अब शादी के लिए भी मिलेगा लोन, 4-6 घंटे में सारा इंतजाम, घर बैठे बुक होंगे बैंड-बाजा और होटल

0 65

घर से लेकर कार और जिंदगी की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन मिलता है. क्रेडिट कार्ड के बढ़ते चलन के जमाने में अब फाइनेंस कंपनीज कई ऑफर लेकर आ रही हैं.

इसी कड़ी में लाइफ के सबसे बड़े इवेंट यानी शादी को यादगार बनाने के लिए अब मैरिज लोन की सुविधा भी मिलने लगी है. मेरी नाऊ पे लेटर (Marry Now, Pay Later) की मदद से आप अपनी शादी पर जमकर पैसा खर्च कर सकते हैं. यह लोन उन लोगों के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है जो शादी पर एक साथ पूरा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं.

हालांकि, BNPL बाय नाऊ पे लेटर सुविधा पहले से कई फिनटेक कंपनियां दे रही हैं. जिसमें खरीदी के बाद आसान किस्तों में पूरी रकम का भुगतान किया जा सकता है. ठीक, इसी तरह शादी में अपने शौक पूरा करने और उन पर होने वाले भारी-भरकम खर्चों की पूर्ति मेरी नाऊ पे लेटर स्कीम के जरिए आसानी से की जा सकती है.

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में यह सुविधा

देश में वेडिंग सेक्टर में इस तरह के लोन की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल फिनटेक प्लेटफॉर्म संकैश ने मैरी नाऊ पे लेटर स्कीम को लॉन्च किया है. कंपनी देश के बढ़ते वेडिंग बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. कंपनी ने दिल्ली में टॉप होटल के साथ करार करके यह स्कीम शुरू कर दी है और अब इसका विस्तार दूसरे राज्यों में भी करने की योजना बना रही है.

कई राज्यों में उपलब्ध होगी MNPL स्कीम

फिनटेक कंपनी SanKash के को-फाउंडर और सीईओ आकाश दहिया ने मनीकंट्रोल को बताया, “हमने रेडिसन गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में इस स्कीम को एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया. जहां हमें 20 दिनों के अंदर 100 से ज्यादा आवेदन मिले और शादी पर होने वाला कुल खर्च 8 करोड़ के लगभग था.” आकाश दहिया ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी यह सुविधा उपलब्ध है और हम एमएनपीएल की पेशकश देश भर में चरणबद्ध तरीके से शुरू करने जा रहे हैं. इस साल के अंत तक यह सुविधा रेडिसन के सभी होटलों में उपलब्ध होगी.

शादी के लिए 25 लाख का लोन और उससे जुड़ी शर्तें

‘मेरी नाऊ पे लेटर’ स्कीम के तहत एक ग्राहक को अधिकतम 25 लाख रुपये का लोन मिल सकता है और पुनर्भुगतान की समय अवधि छह या 12 महीने हो सकती है. कोई भी व्यक्ति इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है और पात्रता से जुड़ी पूरी शर्तों को पूरा करने के बाद 4 से 5 घंटे में लोन अप्रूव हो जाएगा. हालांकि, शादी के लिए लोन देने से पहले फिनटेक कंपनी ग्राहकों की कर्ज चुकाने की क्षमता और अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करेगी.

इस दौरान आवेदनकर्ता को आईडी और पता प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप और आईटीआर (आयकर रिटर्न) शामिल जैसे दस्तावेज देने होंगे. यह कैटेगरी (एमएनपीएल) अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन के अंतर्गत आती है और अंडरराइटिंग की शर्तें पर्सनल लोन की तरह ही होगी. “सीईओ आकाश दहिया ने कहा कि MNPL स्कीम के जरिए FY24 में कंपनी 100 करोड़ रुपये लोन बांटने की तैयारी में हैं. इस साल लगभग 35 लाख जोड़े हैं जो शादी करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.