मुकेश अंबानी के पोते ईशान करेंगे रियल एस्टेट मुगल रहेजा की बेटी से विवाह

0 130

लॉस एंजिल्स में इस हफ्ते हुए समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी के बेटा ईशान की सगाई गायत्री रहेजा से हुई।

ईशान रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पोते हैं। जबकि गायत्री रियल एस्टेट टाइकून संदीप रहेजा की बेटी हैं।

सगाई समारोह 23 नवंबर को लॉस एंजिलिस में हुआ। इसमें केवल पारिवारिक लोग ही शामिल हुए। इस हाईप्रोफाइल समारोह में मेसवानी और रहेजा परिवार के अलावा नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी भी मौजूद रहीं। ईशान की माता का नाम एलिना मेसवानी जबकि गायत्री की मां का नाम दुर्गा रहेजा है।

ईशान और गायत्री बचपन से एक—दोनों का जानते हैं। शादी की तारीफ अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। इस बीच ईशान की अंगूठी पहनाते हुए एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.