भारत में फिर क्यों बढ़ रहे कोरोना केस? ऑमिक्रॉन का ये खतरनाक सब वेरिएंट हो सकता है वजह

0 61

कोरोना वायरस (COVID-19) ने पूरी दुनिया काफी नुकसान पहुंचाया. अब धीरे-धीरे लोग कोविड के आफटर इफेक्ट से उबरने लगे थे. लोगों की लाइफ वापस पटरी पर आ रही थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं दूसरी ओर इनफ्लूएंजा (Influenza Virus) के केस भी बढ़ रहे हैं.

लोग सर्दी-जुखाम की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फ्लू के लक्षण कोरोना की तरह ही हैं, तो लोगों को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है. हालांकि अब कोरोना के मामलों में फिर एक बार तेजी देखने को मिल रही है.

SARS-CoV-2 को ट्रैक करने वाले इंटरनेशनल और इंडियन साइंटिस्ट्स का कहना है कि देश में कोरोना के मामलों में इजाफा XBB.1 वैरिएंट की वजह से हो रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि XBB.1 का सब वैरिएंट XBB.1.16 कोविड-19 के नए मामलों की वजह हो सकता है. कोरोना की एक्टिविटी को ट्रैक करने वाले एक इंटरनेशनल प्लेफॉर्म का कहना है कि इस सब वैरिएंट के सिक्वेंसिंग के भारत में सबसे ज्यादा 48 केस, ब्रुनेई में 22, अमेरिका में 15 और सिंगापुर में 14 केस मिले हैं.

तेजी से बढ़ रहे XBB.1.16 के केस

SARS-CoV-2 को ट्रैक करने वाले प्लेफॉर्म covSPECTRUM के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजराज में तेजी से XBB.1.16 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. covSPECTRUM ट्रैकर के मुताबिक सब वैरिएंट XBB.1.16 के कुल सिक्वेंसिंग सैंपल महाराष्ट्र में 39, गुजरात में 39 और उत्तर प्रदेश में एक मिले हैं. सरकार की ओर से जीनोम सिक्वेंसिंग और वायरस के वेरिएशन को ट्रैक करने वाले फोरम INSACOG ने फिलहाल अपने पोर्टल पर इस सब वैरिएंट के डाटा को अपलोड नहीं किया है.

देश के जीनोम सिक्वेंसिंग नेटवर्क के एक एक्सपर्ट ने टीओआई को बताया कि XBB.1.16 सब वेरिएंट XBB.1.15 फैमिली का है, लेकिन दोनों XBB से ही जुड़े हुए हैं. XBB.1 इस फैमिली का नया वेरिएंट है. उन्होंने बताया कि XBB काफी तेजी से भारत में फैल रहा है. हाल ही में कोरोना के मामलों जो बढ़े हैं उसका कारण XBB.1.16 या XBB.1.15 सब वेरिएंट हो सकते है. हालांकि अभी कुछ और सैंपल की जांच जरूरी है तभी तस्वीर साफ हो पाएगी. एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन के दूसरे सब वैरिएंट की तुलना में XBB.1.16 ज्यादा खतरनाक है. ये आसानी से इम्यून सिस्टम को चकमा दे सकता है. फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.