पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-‘फूट डालो राज करो’ इनकी विचारधारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भावनगर के पलिताना में जनसभा की और कांग्रेस पर कई बार हमला बोला.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना चुकी है. न्यूज़ 18 गुजराती की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता के लिए देशी रियासतों को एक करने का भार उठाया. लेकिन कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा ‘फूट डालो और राज करो’ है.’
मोदी ने कहा, ‘उन्हें जातिवाद, भेदभाव को छोड़ना होगा नहीं तो लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे.’ इसके अलावा उन्होंने मेधा पाटकर और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि गुजरात की जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी जो उनके कंधे पर हाथ रखकर कदम से कदम मिला कर तस्वीरें खिंचवाते हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरे एक महाराज कृष्ण कुमार सिंह, मेरे गोहिलवाड़ ने देश के बारे में सोचा और देश की एकता के लिए इस राजपाट को मां भारती के चरणों में समर्पित किया.’
पीएम मोदी ने कहा कि एकता नगर में जहां सरदार साहब की मूर्ति है, वहां राजघरानों का संग्रहालय बनाने का काम चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात का गांव हो या शहर, एकता का माहौल आज गुजरात की फितरत बन गया है. हमारा मंत्र शांति, एकता और सद्भावना है और आज गुजरात की प्रगति वहां हमारी एकता पर आधारित है.