राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कार्टरपूरी (गुरुग्राम) में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को वितरित किया गया व्यवसायिक टूल किट्स

छात्र/छात्राओं को पढाई के साथ साथ व्यवसायिक कौशल में निपुण करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कक्षा 10 व 12 के ब्यूटी एंड वैलनेस के विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट्स वितरित किये गए जो कि अब से हर साल विद्यार्थोयों को घर पर अभ्यास करने के लिए हर साल दिए जायेंगे

0 146

आज दिनांक 27-05-2022 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कार्टरपूरी (गुरुग्राम) में आयोजित समारोह में विद्यालय में एन. एस. क्यू. एफ. के तहत शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र/छात्राओं को पढाई के साथ साथ व्यवसायिक कौशल में निपुण करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कक्षा 10 व 12 के ब्यूटी एंड वैलनेस के विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट्स वितरित किये गए जो कि अब से हर साल विद्यार्थोयों को घर पर अभ्यास करने के लिए हर साल दिए जायेंगे |

इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती आनंद बाला जी ने कि तथा टूलकिट का वितरण पार्षद श्रीमती शकुन्तला यादव, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के प्रधान श्री श्याम यादव जी, जिला हसला प्रधान महाराम यादव ने किया तथा अपने अपने विचार रखे |

इस उपलक्ष पर डॉ. अंजू काजल (प्रवक्ता) , श्री विनीत सेतिया (प्रवक्ता), श्री हुकम चंद (प्रवक्ता), , श्रीमती अंजू शर्मा (प्रवक्ता), श्रीमती शाजिदा (ब्यूटी एंड वैलनेस अध्यापिका), श्रीमती उषा (आई. टी. अध्यापिका), श्री राजवीर (प्रवक्ता), श्री सज्जन सिंह (प्रवक्ता), श्री राजपाल (ESHM), श्रीमती शेफाली (प्रवक्ता) उपस्थित रहे | मंच का सञ्चालन प्रवक्ता सारिका ने किया । पार्षद श्रीमती शकुंतला यादव जी ने स्कूल को 5 पंखे भेंट स्वरूप दिए जिस पर प्राचार्या महोदया ने उनको विशेष धन्यवाद दिया |

इस विषय पर विद्यालय कि प्रचार्य श्रीमती आनंद बाला जी ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ा गया है ताकि जब छात्र विद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो उनके पास इसका प्रमाण पत्र भी मिलता है | ऐसे ही टूल किट अन्य विषयों में करवाई जा रही व्यवसायिक शिक्षा वाले विद्यार्थियों को भी दिए जायेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.