6 जून के बाद इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी, कुंडली में बन रहा राजयोग; चारों तरफ से बरसेगा पैसा

0 92

हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है. कभी कभी एक ही राशि में दो या दो से अधिक ग्रहों की युति हो जाती है. युति या ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से सिर्फ राशि ही नहीं मानव जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है.

दो या दो से अधिक ग्रहों की युति कई शुभ योग या अशुभ योगों का भी निर्माण करती है. इसका प्रभाव किसी राशि के लिए बेहद सकरात्मक रहता है तो किसी राशि के लिए नकारात्मक रहता है. अच्छा समय भी बुरे समय में बदल जाता है. वहीं कई साल बाद वृषभ राशि में पंचग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है, यानी पांच ग्रह एक साथ आने वाले हैं. तो आइे देवघर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य से जानते हैं इसका महत्व…

देवघर बाबा मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि जून के महीने में वृषभ राशि में कई ग्रहों की एक साथ युति होने जा रही है. गुरु और सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश चुके हैं. वहीं गुरु एक साल तक वृषभ राशि में रहने वाले हैं. 06 जून को गुरु और सूर्य के साथ शुक्र, बुध और चन्द्रमा भी वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. यानी 6 जून को वृषभ राशि में एक साथ पांच ग्रहों की युति होने वाली है. इसके कारण कई शुभ राजयोग का भी निर्माण होने जा रहा है जैसे महालक्ष्मी राजयोग, गजकेशरी राजयोग, बुद्धाआदित्य राजयोग, इत्यादि. ऐसा संयोग कभी कभार ही देखने को मिलते है. ये शुभ योग तीन राशि वालों पर पड़ने जा रहे हैं, इनमें मेष, सिंह और धनु राशि शामिल है.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव…

1. पांच ग्रहों की युति मेष राशि जातक के ऊपर बेहद सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. व्यापार में शुभ समय शुरू होने वाला है. अगर व्यापार में धन निवेश करते हैं तो आर्थिक लाभ भी होगा. इसके साथ ही कारोबार के सिलसिले से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाला है.

2. सिंह राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. पिता के सहयोग से अटका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है. कोई ऐसा कार्य करेंगे जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. लव संबंध मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है.

3. धनु राशि वालों के लिए पंचग्रही राजयोग बेहद शुभ रहने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है.आपकी आय में वृद्धि होगी और धन अर्जित करने में सफलता हासिल होगी. अगर आप जमीन जायदाद के संबंध में मुकदमा लड़ रहे हैं तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपकी कोई लॉटरी लग सकती है. कोई कार्य ऐसा पूर्ण होगा जिसके कारण आपको तनाव से मुक्ति मिलने वाली है. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.