रक्षाबंधन पर राशि के हिसाब से किस रंग के कपड़े पहनना रहेगा शुभ?

0 1,064

रक्षाबंधन पर राशि संबंधित बाध्यताएं न हों तो बहनों को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए और भाई की राशि मेष है तो उन्हें लाल ही राखी बांधें. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.

रक्षाबंधन के दिन सफेद या आसमानी कपड़े भी पहनना शुभ माना गया है. इसी तरह राशि के अनुसार रंग आधारिक राखी भी प्रयोग करना लाभकारी होगा..

आइए जानते हैं कि राशि के आधार पर रक्षाबंधन के लिए किसे किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

मेष:
राखी पर इस राशि से जुड़े लोगों को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. अगर भाई की राशि मेष है तो उन्हें लाल रंग की ही राखी बांधें. इससे भाई और बहन का रिश्ता और मजबूत होगा.

वृष:
वृष राशि के लोगों को रक्षाबंधन पर सफेद या आसमानी कपड़े धारण करना शुभ रहेगा. भाई की राशि वृष है तो आसमानी रंग का रक्षा सूत्र ही भाई की कलाई पर बांधना चाहिए.

मिथुन:
इस राशि के लोगों को हरा और खासतौर से सी-ग्रीन रंग के कपड़े पहनना लाभकारी होगा. भाई की राशि मिथुन है तो उन्हें भी इसी रंग की राखी बांधे. इससे दोनों में प्यार बढ़ेगा.

कर्क:
रक्षाबंधन के दिन दूधिया सफेद कपड़े पहनने चाहिए. भाई की राशि कर्क है तो दूधिया सफेद रंग की राखी भाई को बांधे, भाई को सुख समृद्धि मिलेगी.

सिंह:
रक्षाबंधन पर नारंगी रंग के कपड़े पहनें. भाई की राशि सिंह है तो उन्हें इसी रंग की राखी बांधें. इससे भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होगा.

कन्या:
रक्षाबंधन पर पिस्ता ग्रीन के कपड़े पहनिए. भाई की राशि कन्या है तो रक्षा पर इसी रंग की राखी बांधें तो शुभ लाभ होगा.

तुला:
आपको चमकीले नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. भाई की राशि तुला है तो नीले रंग की राखी ही बांधे. इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ेगा.

वृश्चिक:
रक्षाबंधन पर लाल रंग के कपड़े पहनें तो बेहद शुभ रहेगा. भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधें, रिश्तों में नजदीकी आएगी.

धनु:
रक्षाबंधन पर इस राशि के लोगों को केसरिया वस्त्र पहनने चाहिए. भाई की राशि धनु है तो केसरिया रंग की ही राखी बांधे. यह भाई-बहन में प्यार बढ़ाएगा.

मकर:
इस दिन आप नीला या काला रंग कपड़ों में इस्तेमाल करें. नीले रंग की ही राखी भाई को बांधना शुभ होगा.

कुंभ:
इस राशि के लोगों को भी नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. अगर आपके भाई की राशि कुंभ है तो उन्हें भी नीले रंग की ही राखी बांधे, अत्यंत शुभ फलदायी होगा.

मीन:
रक्षाबंधन पर आपको हल्दी वाला रंग शुभ रहेगा. इसी रंग के कपड़े पहनें और यही रंग राखी के लिए भाई को बांधे. ध्यान रखें इसके लिए उनकी राशि मीन होनी चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.