राम नवमी पर सुलक्ष्मी योग सहित कई दुर्लभ संयोग, इन 3 उपायों से चमक सकती है किस्मत!
राम नवमी का दिन बहुत ही खास व महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह नवरात्रि का आखिरी दिन होता है व मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है.
इसके साथ ही इस दिन को भगवान श्रीराम के अवतरण दिवस के रूप में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन सभी राम मंदिरों सहित घरों में भी भव्य आयोजन व हवन पूजा-पाठ किया जाता है.
ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार, इस बार राम नवमी पर कई दुर्लभ संयोगों का निर्माण होने जा रहा है. इसलिए इस बार की राम नवमी भक्तों के लिए बहुत ही लाभकारी होने वाले हैं. इस दिन पूजा के साथ-साथ कुछ विशेष उपायों को करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. तो आइए जानते हैं राम नवमी पर कौन-कौन से शुभ योगों का निर्माण होगा व किन उपायों के करने से व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सकता है.
राम नवमी कब मनाई जाएगी
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी की राम नवमी इस बार 5 अप्रैल शाम 7 बजकर 27मिनट से शुरू होगी और 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि मान्य होती है तो उसके अनुसार राम नवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.
इस बार राम नवमी पर पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है. इस लिए इस दिन संपत्ति और सोना खरीदने के लिए भी शुभ दिन माना जा रहा है. इसके अलावा इस दिन मालव्य राजयोग, सर्वार्थ सिद्धि सुलक्ष्मी योग व बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. माना जा रहा है कि इन शुभ संयोगों में पूजा करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय कर लिये जाएं तो भक्तों की मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.
राम नवमी के दिन कर सकते हैं ये विशेष उपाय
बालकांड का पाठ करना फलदायी
राम नवमी के दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद भगवान श्रीराम की विधि-विधान से श्रृंगार, पूजा व आरती करने के बाद उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं और फिर वहां बैठकर बालकांड का पाठ करें. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
तुलसी की माला करें अर्पित
भगवान श्री राम साक्षात विष्णु जी के अवतार माने जाते हैं और विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय मानी जाती है. ऐसे में राम नवमी के दिन प्रभु श्रीराम को तुलसी के 108 पत्तों पर राम लिखकर उसकी माला अर्पित करने पर आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.
दाल व गुड़ का दान
राम नवमी के दिन किसी भी राम मंदिर में जाकर वहां सवा किलो चने की दाल व गुड़ का दान करना चाहिए. माना जाता है कि इस उपाय को पूरी श्रृद्धाभाव के साथ करने पर जातक को मनचाही सफलता मिलती है.
Comments are closed.