हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ जारी, 3 घंटे से सीएम हाउस के अंदर है टीम, हलचल तेज, JMM कार्यकर्ता भी पहुंचे

0 72

इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईडी की टीम करीब 3 घंटे से सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम करीब 1 बजे से सीएम हेमंत सोरेन के घर के अंदर मौजूद है और पूछताछ में लगी है. इस दौरान हेमंत सोरेन के घर बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सीएम आवास के बाहर झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ़ जवानों को भी बुयाया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई. मुख्यमंत्री आवास में उनसे पूछताछ की जानी है. जमीन घोटाले से संबंधित मामले को लेकर यह पूछताछ होने वाली है. ईडी की टीम को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास ले जाने को लेकर झारखंड पुलिस भी मुस्तैद रही.

ईडी की टीम को स्कॉट कर मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाया गया. ईडी के अधिकारियों के लिए केंद्रीय बल (CISF) के जवानों की तैनाती की गई थी और पूरी तैयारी से साथ हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचाए गए. इस दौरान रांची में कई इलाकों में जेएमएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और ईडी के काफिले को काला झंडा दिखाते रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.