‘मूसेवाला जैसा होगा हश्र’, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को मिली धमकी

0 109

कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मंगलवार को उन्हें एक संदेश मिला जिसमें लिखा था कि उनका भी वही हस्र होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ है।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के निजी सुरक्षा कर्मचारियों ने इस धमकी की पुष्टि की है।

बता दें कि मूसेवाला की मनसा जिले में 29 मई को हत्या कर दी गई थी। उनपर 8 शार्पशूटर्स ने गोलियां चलाई थीं। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे थे। कहा जा रहा था कि मूसेवाला की हत्या में शामिल 8 शार्पशूटर्स में से तीन पंजाब से ही हैं। इसके अलावा हरियाणा और महाराष्ट्र से दो-दो और राजस्थान से एक है।

बता दें कि मूसेवाला की हत्या से एक दीन पहले ही भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा घटाई थी। बिट्टू के अलावा बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में लिखा हुआ था, सलमान खान, सलीम खान बहुत जल्द आपका मूसे वाला होगा जीबीएलबी।

धमकी वाली चिट्ठी में जीबी और एलबी का मतलब गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई लगाया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है। हालांकि सलमान को भेजे गए खत से कोई संबंध होने से लॉरेंस बिश्नोई ने इनकार कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.