रोहित ने दिया 100 सवालों का एक जवाब, पाकिस्तान को भी लपेटा, एक संटेंस में खत्म किया पूरा बवाल

0 87

हम अपनी ही स्पिन पिच पर कैसे हार गए? आखिर हम स्पिन पिच प्रेफर ही क्यों कर रहे हैं? हम ऐसी पिच क्यों नहीं बनाते जिन पर 5 दिन खेल चल सके? भारतीय ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के पहले दिन से ही यह सवाल क्रिकेट फैंस के दिमाग में उमड़घुमड़ रहे थे.मन में गुस्सा भी था.

जब तीसरे दिन पहले ही सेशन में भारत हारा तो ये सारे सवाल पूछने का मौका पत्रकारों को मिल गया. कप्तान रोहित शर्मा सवालों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे. उन्होंने तकरीबन 16 मिनट तक सवालों के जवाब दिए. अक्सर हार के बाद कप्तान सवालों से चिढ़ जाते हैं, लेकिन रोहित पूरे समय मुस्कुराते रहे. सही मायने में कहें तो उन्होंने 10 सेकंड में उन सारे सवालों के जवाब दिए, जो बाद में पूछे जाने थे. भारत इंदौर टेस्ट मैच हारने के बाद भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.

रोहित शर्मा ने पिच पर चल रही किचकिच को अपनी तरफ से खत्म कर दिया है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सीरीज जब शुरू होती है तो हम लोगों को तय करना होता है कि हम लोगों को क्या करना है. कैसी पिचों पर खेलना है. हम सबका कॉल था कि हमको ऐसी ही पिचों पर खेलना है. इसलिए ऐसा नहीं है कि हम चैलेंजिंग पिचों पर खेलकर खुद पर प्रेशर डाल रहे हैं. जब हम जीतते हैं तो सबकुछ अच्छा दिखता है. जब हारते हैं तो कई चीजें सामने आती हैं.’

पिच पर सवाल फिरकी की ही बार-बार घूमकर आते रहे और कप्तान रोहित शर्मा भी पूरी ताकत से डिफेंस करते रहे. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘हां, हमने डिसाइड किया है कि हमें ऐसी पिचों पर खेलना है. स्पिन बॉलिंग और लंबी बैटिंग लाइनअप हमारी ताकत है. हम इसी के अनुरूप ही क्रिकेट खेलेंगे.’

ढाई-तीन दिन में टेस्ट मैच खत्म होने के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘रिजल्ट तो आ रहे हैं. मैच भले ही 5 दिन नहीं चल रहा, लेकिन रिजल्ट आने से दिलचस्पी बनी रहती है. 5 दिन तक खेलकर और बोरिंग ड्रॉ रिजल्ट देने से अच्छा है कि मैच जल्दी खत्म हो जाए. अभी पाकिस्तान में क्या हुआ आपने देखा होगा.’ दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में कराची में खेले गए टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. सीरीज भी नतीजा खत्म हुई.

रोहित के ठीक बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘यह जीत बहुत संतोषजनक है. इस जीत से हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं. अब ऑस्ट्रलिया की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी.’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशन और चेतेश्वर पुजारा की बैटिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन बैटर्स ने दिखाया कि यदि आप संयम के साथ बैटिंग करें तो मुश्किल विकेट पर भी रन बनते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.