Commonwealth Games 2022: संकेत सरगर ने भारत की झोली में डाला पहला मेडल, 55kg वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

0 95

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल जिताया।

135kg के क्लीयर जर्क के साथ संकेत ने कुल 248kg वेट उठाया, वहीं मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उटाकर गोल्ड पर कब्जा किया। वेटलिफ्टिंग के अलावा बैडमिंटन में भारत की श्रीलंका के खिलाफ जंग जारी है।

बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका पर 3-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला पुरुष डबल्स का होगा जिसमें सुमीत रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहला सेट 21-10 से जीत लिया है।

मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने 142kg उठाकर भारत के संकेत को पछाड़ दिया है। संकेत अब 135kg के साथ दूसरे पायदान पर हैं। श्रीलंका के दिलाके योदगे ने कांस्य पदक जीता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.