एक्‍टर अरशद वारसी यूट्यूब पर कर रहे थे निवेशकों को गुमराह, सेबी ने लगाया 1 साल का बैन, पत्‍नी और साले पर भी कार्रवाई

0 72

अगर आप भी यूट्यूब पर शेयर बाजार (Share Market) और स्‍टॉक से जुड़े ‘ज्ञान’ परोस रहे हैं तो सावधान हो जाइये. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने ऐसे ही मामले में बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) पर सख्‍त कार्रवाई की है.

सेबी ने अरशद सहित 45 यूट्यूबर्स को शेयर पंप एंड डंप योजना (Share Pump & Dump scheme) में दोषी पाया है. इन लोगों पर निवेशकों को गुमराह करने और शेयर बाजार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है.

सेबी लंबे समय से यूट्यूब इंफ्लूएंशर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा था. इस बार में दो साल पहले ही नियम बनाने की कवायद शुरू हो गई थी. सेबी ने कहा है कि मामले में दोषी पाए गए अरशद वारसी सहित कई यूट्यूबर्स निवेशकों को गुमराह करके अपना वॉल्‍यूम बढ़ा रहे थे और महीने में 75 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे थे. सभी दोषियों पर कार्रवाई करते हुए सेबी ने बाजार में ट्रेडिंग से तत्‍काल रोक लगा दी है. मामले में अरशद वारसी और उनकी पत्‍नी पर भी पाबंदी लगाई गई है. Maria Goretti को भी सेबी ने बाजार में ट्रेडिंग से बैन लगा दिया है.

धोखाधड़ी है ऐसा करना

शेयरों की पंप एंड डंप स्‍कीम को फाइनेंशियल फ्रॉड यानी वित्‍तीय धोखाधड़ी की कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ट्रेड होने वाले किसी स्‍टॉक को ऊपर चढ़ाने या गिराने की टैक्टिस अपनाई जाती है. यूट्यूब इंफ्लूएंशर्स अपने चैनल के जरिये किसी एसेट को बढ़ावा देते हैं और जब वह प्रॉफिट के स्‍तर पर पहुंच जाता है तो उसकी बिकवाली शुरू कर देते हैं. ऐसी ही ट्रिक किसी शेयर की कीमत को गिराकर उसे खरीदने के लिए भी अपनाई जाती है.

अरशद वारसी ने क्‍या किया

सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि अरशद वारसी और उनकी पत्‍नी भी यूट्यूब चैनल के जरिये शेयर पंप एंड डंप का खेल चला रहे थे. मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स के बारे में गलत जानकारी के जरिये निवेशकों को प्रभावित कर रहे थे और ज्‍यादा संख्‍या में लोगों को आकर्षित करने के लिए अपने चैनल पर पैसे देकर एड भी चलवाते थे. ताजा मामले में टीवी चैनल साधना ब्रॉडकॉस्‍ट को लेकर यूट्यूबर्स ने निवेशकों को गुमराह किया और उसके शेयरों की कीमत बढ़वाई. नेट प्रॉफिट तक पहुंचने ही इन लोगों ने शेयर बेचकर मुनाफा कमा लिया. सेबी का कहना है कि ऐसे यूट्यूबर्स पंप एंड डंप के जरिये ही महीने में 75 लाख रुपये तक कमा रहे थे. सेबी ने उनकी पत्‍नी के साथ इस बारे में हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया है.

इन यूट्यूब चैनल्‍स पर बैन

सेबी ने ताजा मामले में कई यूट्यूब चैनल पर भी बैन लगा दिया है. इसमें Moneywise, The Advisor, MidCap Calls और Profit Yatra जैसे यूट्यूब चैनल शामिल हैं. सेबी का कहना है कि ये चैनल्‍स अपना काम बनने के बाद डिलीट कर दिए जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.