Shani Gochar 2025: इस महागोचर से इस राशि का होगा भाग्योदय! सफलता चूमेगी कदम
पूरी दुनिया को इस समय इंतजार है तो सबसे बड़ी ज्योतिष घटना का. पिछले ढाई वर्षो से तक के लिए सबसे बड़ी ज्योतिष घटना होने जा रहा है.
इस गोचर से पूरी दुनिया के हर व्यक्ति पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आज हम तुला राशि के जातकों के बारे में जानकारी देंगे कि इस महागोचर से तुला राशि के लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है. तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य कैरियर अर्थव्यवस्था कैसे प्रभावित होगी. आइये जानते हैं.
तुला राशि पर प्रभाव : शनि देव का गुर्जर 29 मार्च 2025 को तुला राशि के छठे भाव में होगा. जैसे ही शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही तुला राशि के जातकों का भाग्य उदय हो जाएगा. पहले से चली आ रही है उनकी तमाम समस्याओं का समाधान इस मार्च के बाद होना शुरू हो जाएगा.
व्यवसाय / करियर : शनि देव के गोचर के साथ तुला राशि की जातकों के जीवन में व्यवसाय और नौकरी में विशेष लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति और मनमानी ट्रांसफर का योग भी बन रहा है. यदि आप किसी नए व्यापार या नौकरी के प्रतीक्षा कर रहे हैं तो इस गोचर के बाद आपको उसमें कामयाबी मिल जाएगी.
आर्थिक : शनि देव के गोचर के साथ ही तुला राशि के जातकों की किस्मत बुलंद हो जाएगी. पूर्व में किए गए निवेशों से लाभ होगा और वर्तमान में भी निवेश करने से आपको अच्छी आमदनी होगी. व्यवसाय में नई डील मिलने से आपको लाभ की स्थिति बनेगी.
दाम्पत्य जीवन / लव लाइफ : जिन्हें जातकों की प्रेम संबंध चल रहे हैं उनके बीच विवाह की वार्ता आगे बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ मेल मिलाप से नए अवसरों से लाभ होगा. अचानक से जीवन में किसी ऐसे साथी की एंट्री होगी जिससे मन प्रसन्न हो जाएगा. तलाक से संबंधित विवाद चल रहा है उनके जीवन में खुशियां बापस आएंगी.
स्वास्थ्य : तुला राशि के जातकों के छठे भाव में शनि देव के गोचर से स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा. पहले से चली आ रही कई बीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी. यह गोचर तुला राशि के जातकों के लिए हर मायने में उत्तम फल देने वाला है.
उपाय : तुला राशि के जातक शनिदेव की कृपा पाने के लिए प्रत्येक शनिवार को अपना छाया दान करें साथ ही किसी विकलांगजन को भोजन अवश्य दें.
Comments are closed.