शिवाय मीडिया नेटवर्क व फैशन वेव मैगज़ीन द्वारा ब्राइडल मेकअप कम्पटीशन व अवॉर्ड्स का किया गया शानदार आयोजन

0 179

देश की राजधानी दिल्ली में शिवाय मीडिया नेटवर्क व फैशन वेव मैगज़ीन द्वारा ब्राइडल मेकअप कम्पटीशन व अवॉर्ड्स शो सीजन २ का शानदार आयोजन किया गया |

यह आयोजन भलस्वा गोल्फ कोर्स के डिनर्स क्लब में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया | ब्राइडल मेकअप कम्पटीशन में 20 से भी ज्यादा मेकअप आर्टिस्ट ने मॉडल्स को ब्राइडल लुक देकर तैयार किया |

ब्राइडल लुक में सभी मॉडल्स बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी | जिन्होंने बारी बारी से रैम्पवॉक कर के अपनी ख़ूबसूरती का जलवा दिखाया | इस मौके पर जूरी की तरफ से माही सिंह, चांदनी शर्मापूनम चुघ, व डॉ संजीव देव मलिक ने भी अहम् भूमिका निभाते हुए विजेताओं की घोषणा की | ब्राइडल मेकअप कम्पटीशन की फर्स्ट विजेता रही निशु मेकओवर, सेकंड विजेता रही शिवानी अरोड़ा व मॉडल दिशा कर्माकर, थर्ड विजेता रही अपर्णा मेकओवर व मॉडल मिशा चौधरी |

इन विजेताओं व अवार्डियो को अवार्ड्स देने के लिए मुंबई से दिल्ली आयी दृश्यम २ मूवी की एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने सभी को अपने हाथों से अवार्ड्स प्रदान किये | अवार्ड्स लेने वालों में कुछ दिल्ली, एनसीआर की कुछ नामचीन हस्तियां भी पहुंची | जिनमे डॉ. शरद कोहली, डॉ. संजीव देव मालिक, अंकित नागपाल, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट टीना गुप्ता, सेलिब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर नितिन सोमानी, सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट जय प्रकाश, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से रविंदर चहल, निगम पार्षद प्रीति गुप्ता, टीवी होस्ट संतोष टंडन के नाम शामिल है |

वही द गोल्फ कोर्स भलस्वा के सेक्रेटरी कर्नल डडवाल, डायरेक्टर गौरव सिंघल, गौरव अग्रवाल, राघव सिंघल, ध्रुव सिंघल, जनरल मैनेजर एस बांगर व इवेंट मैनेजर काजल कौशल को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया |

यहां आपको बता दे शिवाय मीडिया नेटवर्क  फैशन वेव मैगज़ीन नई पीढ़ी के युवाओं के लिए फैशन जगत मे उनको एक बड़ा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कर रहा है | जहां से वो अपने भविष्य का रास्ता तैयार कर सकते है |

अपने पहले सीजन का हिट शो करने के बाद इनका यह दूसरा सीजन था जो की सुपर डुपर हिट शो रहा | इस मौके पर इशिता दत्ता व आये कई मेहमानों ने आयोजकों को शुभकामनये व बंधाई दी | साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रहे के डी चौहान व ज्योति चौहान ने आये हुए मेहमानों, अवार्डियो, विजेताओं व स्पोंसर्स का धन्यवाद किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.