श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था सिर! पुलिस ने कराया खाली

0 73

श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले की जांच में पुलिस लगातार जुटी हुई है. आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे और उसके शव के एक-एक हिस्से को अलग अलग जगहों पर फेंकने में जुटा था. वह अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस शव के टुकड़े और घटना से जुड़ी चीजों को बरामद करने में लगी है.

इसी बीच श्रद्धा मर्डर केस में एक नया अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस नगर निगम के कर्मचारियों के साथ एक तालाब को खाली करा रही है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा का सिर आफताब ने इसी तालाब में फेंका था.

दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला से लगातार पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर सर्च अभियान चला रही है. इसके साथ ही रविवार को दिल्ली पुलिस ने तालाब खाली कराने के लिए नगर निगम की टीम से संपर्क किया. नगर निगम के कर्मचारियों के साथ दिल्ली साउथ जिले के मैदानगढ़ी इलाके में एक तालाब को खाली कराया गया है. बताया गया है कि इसी तालाब में श्रद्धा वालकर का सिर फेंका गया था. तालाब खाली कराने के बाद यहां शव के हिस्से को खोजने की कोशिश की जा रही है. वहां मौजूद RWA प्रेसिडेंट ने बताया कि पुलिस यहां पहुंची थी, डेढ दो एकड़ में यह तालाब फैला है.

श्रद्धा हत्याकांड पर पूरे देश की निगाहें लगी हुईं हैं. इसी को लेकर पुलिस पूरी तरह से इसकी जांच में जुटी है. एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के महरौली स्थित किराए के घर के पास लगे एक सीसीटीवी के कुछ फुटेज बरामद किए हैं, जो 18 अक्टूबर के हैं. इन सीसीटीवी फुटेज में आफताब घर से 3 बार हाथ में कुछ सामान लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

सूत्रों के मुताबिक इसके बारे में जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो आफताब ने बताया कि फ्रिज में रखे श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़ों को उसने 18 अक्टूबर को ही फेंका था. पुलिस के सामने आफताब के दिए गए बयानों के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद उसने उसके शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में डाल दिया. वह धीरे-धीरे शव के टुकड़ों को काले पॉलिथीन में डालता और जंगल में फेंक आता.

Leave A Reply

Your email address will not be published.