जिन 5 चाकुओं से आफताब ने श्रद्धा के शव के किये 35 टुकड़े, पुलिस ने किया बरामद

0 83

श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना से संबंधित हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच वारदात की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपित आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए कुल पांच चाकुओं का इस्तेमाल किया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है.

पुलिस ने उन 5 चाकुओं का बरामद कर लिया है. पुलिस ने ये जानकारी दी है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्होंने पांच-छह इंच लंबे पांच चाकू बरामद किए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

गुरुवार को रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. इसके बाद पुलिस प्रयोगशाला से आफताब को लेकर दक्षिणी दिल्ली के लिए रवाना होगी. सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से उसके लिव-इन रिलेशनशिप से लेकर श्रद्धा के मर्डर तक के कई सवाल पूछे गए. आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था.

ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की निवासी थी. इन दोनों की मुलाकात मुंबई में डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ के जरिए हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई में एक कॉल सेंटर में साथ काम करना शुरू किया और दोनों के बीच वहीं से प्रेम संबंध शुरू हुए. बाद में वे दिल्ली आ गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.