Shubh Vivah Muhurat: नवंबर में 147 दिन बाद बजेगी शहनाई, इस दिन से शुरू शादी-ब्याह, जानें 2024 का विवाह मुहूर्त

0 50

सनातन धर्म में कार्तिक का माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कार्तिक के महीने में कई पर्व और त्योहार ऐसे पड़ते हैं, जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

कार्तिक के महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का महत्व भी विशेष रहता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देव उठानी एकादशी के नाम से जाना जाता है.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधानपूर्वक पूजा आराधना की जाती है. माना जाता है कि भगवान विष्णु इसी दिन 4 महीने का शयनकाल पूरा करने के बाद उठते हैं. इतना ही नहीं देवउठनी एकादशी के दिन ही माता तुलसी के विवाह का आयोजन भी किया जाता है. इसी दिन से तमाम शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त तथा मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं. इस साल देव उठानी एकादशी 23 नवंबर को है.

4 महीनों से बंद मांगलिक कार्य पुन: शुरू

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम की माने तो देवउठनी एकादशी की महिमा सनातन धर्म में बहुत अद्भुत है. इस दिन तुलसी विवाह भी है और इसी दिन से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. 23 नवंबर से सारे शुभ अथवा मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे, जिनमें शामिल हैं विवाह, मुंडन, जनेऊ धारण और गृह प्रवेश आदि.

नवंबर 2023 के विवाह मुहूर्त

23 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर, और 28 नवंबर तथा 29 नवंबर का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है.

दिसंबर 2023 के विवाह मुहूर्त

3 दिसंबर, 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 9 दिसंबर के दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है.

साल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

18 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 29 जनवरी, 30 और 31 जनवरी का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है. तो वहीं फरवरी माह में 1 फरवरी, 6 फरवरी, 14 फरवरी, 17 फरवरी, 18 फरवरी तथा मार्च महीने में 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च 8, मार्च और 9 मार्च को विवाह का शुभ मुहूर्त है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.