जम्मू कश्मीर: गुलमर्ग में आया भीषण एवलांच, एक विदेशी की मौत, एक अभी भी लापता

0 89

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार को एक भीषण एवलांच आया. यह एवलांच गुलमर्ग के बैक कंट्री इलाके में हुआ है. इस हादसे में एक विदेशी की मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य बुरी तरह घायल हो गया.

राहत और बचाव टीम की तरफ से बताया गया कि तीन विदेश एक साथ घूमने निकले थे. इनके तीसरे साथी के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बता दें कि जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे चौथे दिन भी बंद है, रामबन-बनिहाल सेक्टर में जगह-जगह पर पहाड़ दरकने से यातायात पूरी तरह से ठप है जिससे मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा यातायात बहाली कार्य किया जा रहा है.

बता दें कि गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों का गुरुवार को दूसरा दिन है. इस दौरान गुलमर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिताएं जारी हैं. देशभर से आए खिलाड़ियों के साथ ही बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और पर्यटक यहां पहुंचे हैं. इसी बीच हिमस्खलन आने की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बारामुला पुलिस, 18आरआर, एचएडब्लयूएस व स्थानीय लोगों की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिमस्खलन के चलते तीन पर्यटक लापता हो गए थे. हालांकि इनमें से केवल एक पर्यटक को खोज लिया गया है. पर्यटक को चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि अधिकारियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दस जिलों के लिए ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने एक सलाह में कहा था कि अगले 24 घंटों में अनंतनाग और कुलगाम जिलों में 2000 मीटर से ऊपर कम खतरे के स्तर वाला हिमस्खलन होने की संभावना है. एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, कुपवाड़ा और गांदरबल जिलों में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हिमस्खलन होने की संभावना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.