हाथ की ये रेखाएं बदल देंगी आपकी तकदीर, होगी पैसों की बारिश

0 72

हाथ की हथेली बहुत कुछ बयां करती है। हस्त रेखा देखकर किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी बातें पता लगाई जा सकती है। यदि व्यक्ति के हाथ में बुध रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा के तीनों के मिलने से एक ट्राइएंगल जैसा बनता हो तो इसे बेहद शुभ माना जाता है।

इससे व्यक्ति के जीवन में आने वाली हर समस्या समाप्त हो जाती है और वह बचत करने में दिन- प्रतिदिन माहिर हो जाता है। जिसकी वजह उसके और जीवन में कभी भी धन संपन्न संबंधी समस्या उसे परेशान नहीं करती है।

मस्तिष्क रेखा के व्यक्ति किसी भी कार्य को सूझ-बूझ से करने से निपुण बनता है। वहीं बुध रेखा से व्यापार में तरक्की व कुशलता आती है और सौभाग्य रेखा की मदद से किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलने लगते हैं। तीनों के संयोग से व्यक्ति के रुके हुए सभी कार्य बनने लगते हैं। धन लाभ होने प्रारंभ हो जाता है। जिससे व्यक्ति को जीवन में धन संबंधी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़त है।

मस्तिष्क रेखा, बुध रेखा और सौभाग्य रेखा आपस में मिलकर एक त्रिभुज का निर्माण करती है। त्रिभुज का आकार जितना बड़ा होता है। व्यक्ति को उतना ही अधिक धन लाभ होने की संभावना बनी रहती है। लेकिन इस बात का ध्यान आवश्यक रखें कि कोई भी रेखा उस त्रिभुज को काट न रही हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.