Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान का पुल‍िस के सामने बड़ा खुलासा, श्रद्धा हत्याकांड से डरकर तुन‍िषा से जबरन कर ल‍िया था ‘ब्रेकअप’

0 68

बॉल‍ीवुड की टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. सुसाइड मामले में घ‍िरे मुख्‍य आरोपी एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) ने पुल‍िस के सामने खुलासा क‍िया है क‍ि द‍िल्‍ली के श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) को लेकर वह बेहद ही डरा हुआ था.

उन्‍होंने बताया क‍ि वह इस हत्‍याकांड के बाद काफी डर गया था और धर्म और उम्र का हवाला देकर ‘ब्रेकअप’ कर ल‍िया था.

पुल‍िस पूछताछ में मुख्य आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) ने खुलासा करते हुए क‍ि श्रद्धा वालकर मर्डर केस से देश में जो माहौल पैदा हुआ था वो उससे बेहद परेशान था. बताया जा रहा है क‍ि श्रद्धा वालकर के ल‍िव इन र‍िलेशन में रहने के दौरान उसके पार्टनर ने कथ‍ित तौर पर उसकी जघन्य हत्‍या कर दी थी. इस सबके बाद ही शीजान खान ने तुन‍िषा से अपने रिश्ते को धर्म अलग-अलग होने और उम्र के बीच बड़ा अंतराल होने की बात कहकर ब्रेकअप कर ल‍िया था.

पुलिस हिरासत में अपने पहले दिन के दौरान, शीजान खान ने वालीव पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा वालकर मामले में सामने आए पर‍िणामों को देखकर ही तुनिषा के साथ संबंध समाप्त क‍र ल‍िए थे. शीजान ने अपनी पूर्व प्रेमिका को बताया था क‍ि एक अलग समुदाय से तालुल्‍क रखने के कारण उनके रास्ते में उम्र का फासला भी है.

बताते चलें क‍ि टीवी सीर‍ियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम की भूम‍िका न‍िभाने वाली अभ‍िनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने गत 24 द‍िसंबर को शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड कर ल‍िया था. लंच करने के 15 म‍िनट बाद ही टीवी एक्‍ट्रेस तुन‍िषा के अचानक सुसाइड करने के मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. पर‍िजनों ने तुन‍िषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उस पर तुन‍िषा को सुसाइड करने के ल‍िए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.