जुलाई में 8 दिन धूमधाम… फिर चार महीने तक विराम, बस इन्हीं तारीखों पर कर पाएंगे शुभ काम, नोट करें

0 81

मई-जून पूरे दो महीने शादियों पर विराम लगा रहा. लेकिन, अब जुलाई में फिर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है. दरअसल शुक्र और गुरु ग्रह दोनों के अस्त होने के कारण पूरे 2 महीने शादी विवाह, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं हो सके.

जुलाई में फिर से शादी विवाह, जनेऊ, मुंडन आदि के लिए मुहूर्त की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, इस माह में भी सिर्फ आठ दिन ही शुभ हैं. इसके बाद 4 महीने तक शादी-विवाह आदि शुभ कार्यों पर विराम लग जाएगा.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि मांगलिक कार्य को पूरा करने के लिए इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो रही हैं. गुरु उदय हो चुके हैं और शुक्र भी उदय होने वाले हैं. वहीं, शादी के लिए शुभ समय इंतजार कर रहे जोड़ों के लिए सबसे उत्तम महीना जुलाई रहने वाला है. क्योंकि, 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. इसके बाद भगवान विष्णु शयन मुद्रा में चले जाते हैं और इसके बाद सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. फिर चार महीनों तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे.

जुलाई के ये आठ दिन ही शुभ

जुलाई में विवाह के लिए शुभ तारीख 9 जुलाई से शुरू होगी, यानी 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 जुलाई तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं. जुलाई के महीने में कुल आठ तिथियां विवाह आदि मांगलिक कार्य के लिए शुभ हैं. इसके बाद 17 जुलाई से चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान ग्रह भी कमजोर पड़ जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.