UP Board Result 2023 DECLARED: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

0 70

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result) जारी कर दिया है.

जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board Result 2023) देख सकते हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 27,68,180 छात्रों ने पंजीकृत किया था. इसमें से कुल 25,71,002 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 19,41,717 छात्र परीक्षा में पास हुए. इस साल कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 75.52 रहा है.

यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 15,21,422 लड़के और 13,42,199 लड़कियां हैं. इनमें 13,18,210 लड़के और 12,52,777 लड़कियों ने परीक्षा पास किया है. लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34 है. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://upmsp.edu.in/ के जरिए भी UP Baord 10th, 12th Result 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट (UP Board Result 2023) देख सकते हैं. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 58,85,745 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से कक्षा 10वीं के 31,16,487 और कक्षा 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे. UP Board 10th, 12th की परीक्षा 16 फरवरी से दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी.

UP Board Result 2023 इन वेबसाइटों से करें चेक

upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in

UP Board Result 2023 SMS के जरिए आसानी से देखें

UP Board 12th Result 2023
UP12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें
इसे 56263 पर भेज दें.
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट उसी फोन नंबर पर भेजे
UP Board 10th Result 2023
UP10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें
इसे 56263 पर भेज दें.
UP Board कक्षा 10 के रिजल्ट उसी फोन नंबर पर भेजे.

UP Baord Result 2023 ऐसे करें चेक

UP Baord की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.
आपका UP Baord Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
UP Baord Result 2023 चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.