माफिया मुख्तार अंसारी को मिली बड़ी राहत, 23 साल पुराने केस में बरी

0 85

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी के बहुचर्चित चेहरे मुख्तार अंसारी को एसीजेएम कोर्ट लखनऊ से बड़ी राहत मिली है.

कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, लालजी यादव, युसूफ चिश्ती और आलम को एक केस जो कि 23 साल पुराना था में दोषमुक्त यानी बरी कर दिया है.

पूरा मामला लखनऊ जेल में जेल कर्मियों के साथ मारपीट का था. इस केस में आलमबाग थाने में वर्ष 2000 में आईपीसी की धारा 147, 336, 353, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. लखनऊ में हुए इस केस में फिलहाल सभी अभियुक्त जमानत पर हैं. ताजा घटनाक्रम में कोर्ट में बंध पत्र निरस्त करते हुए अभियुक्तों को प्रतिभूतियों को उनके दायित्वों से मुक्त किया.

कोर्ट ने कहा कि अभियुक्तों पर लगाए गए आरोप संदेह से परे साबित करने में अभियोजन असफल रहा. एसीजेएम तृतीय लखनऊ अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी आरोपियों को दोष मुक्त किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.