संभल में 4 दिन में मिले 2 बंद मंदिर… 10 साल से लगा हुआ था ताला! इलाके में नहीं है कोई हिंदू

0 7

उत्तर प्रदेश की संभल जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से बिजली विभाग द्वारा सर्च ऑपरेशन चला रहा है. बीते शनिवार को इस दौरान जिला प्रशासन को खग्गू सराय में प्राचीन शिव मंदिर मिला था.

जिसके बाद जिला प्रशासन ने उस मंदिर की साफ-सफाई कराते हुए पूजा अर्चना शुरू करा दी थी. इसी कड़ी में हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन संभल का मुस्लिम बाहुल्य इलाके में राधा कृष्ण का दूसरा मंदिर मिला है. हालांकि इस मंदिर के आसपास अतिक्रमण तो नहीं था. लेकिन यह मंदिर भी पिछले 8 से 10 सालों से बंद बताया जा रहा है. जिसकी साफ सफाई के बाद पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि बिजली चोरी रोकने के दौरान संभल में 4 दिन में 2 बंद मंदिर मिले हैं. दोनों ही मंदिर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में हैं. पहला कार्तिकेश्वर मंदिर 14 दिसंबर को जामा मस्जिद के पास खग्गूसराय में मिला था. वहीं दूसरा मंदिर आज यानी मंगलवार को हयात नगर के सरायतरीन में मिला. दोनों मंदिरों की बीच की दूरी 2 किलोमीटर है.

10 साल से बंद है मंदिर के कपाट

क्षेत्रीय निवासी ऋषिपाल के अनुसार हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन संभल का मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. यहां पहले हिंदू परिवारों की संख्या काफी थी. लेकिन धीरे-धीरे सभी यहां से पलायन कर गए. ऐसे में पिछले 8 से 10 सालों में यह मंदिर बंद है. आज इस मंदिर के कपाट खोले गए हैं.

मंदिर में मौजूद है मूर्तियां

इस मंदिर की अगर बात करें तो इसमें जहां भगवान राधा कृष्ण एवं वीर बजरंगी की मूर्ति मौजूद है. लोगों ने बताया- मंदिर काफी समय से बंद था। पहले यहां 30-40 हिंदू परिवार रहते थे, जो 1978 के दंगे के बाद पलायन कर गए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का संभल शाही मस्जिद सर्वे के दौरान से काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. अब 4 दिन में 2 मंदिर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.