हल्द्वानी बवाल: दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, जानें क्‍या बोले सीएम पुष्‍कर धामी

0 60

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को गम्भीरता से लिया है.

वहीं, हल्‍द्वानी में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी हो गए हैं. दरअसल गुरुवार को स्‍थानीय बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर भू- माफिया के लोगों ने हमला करते हुए थाने को फूंक दिया था. इसके बाद से इलाके में तनाव है और प्रशासन ने कर्फ्यू लगाते हुए बाजार बंद करा दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि पुलिस टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी उसे वक्त कुछ अराजक तत्वों ने उन पर हमला किया. सभी से शांति बनाने की अपील की है. क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है और जो भी इसमें दंगाई होंगे; जो भी इस प्रकार के अतिक्रमणकारियों होंगे जिन्होंने आगजनी की है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने हाई लेवल बैठक की, कहा- शांति बनाए रखें, दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई होगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग बुलाकर मुख्य सचिव राधा रतूडी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए.

तनाव वाले इलाके में कर्फ्यू, और भारी पुलिस फोर्स तैनात

जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया गया कि अशान्ति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है तथा स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.