विनेश फोगाट वापस करेंगी मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड, PM मोदी को लिखा पत्र

0 86

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के दिग्गज पहलवानों का विरोध जारी है. इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने अवॉर्ड को वापस करने का ऐलान कर दिया है.

इससे पहले बजरंग पुनिया पद्मश्री वापस करने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, साक्षी मलिक ने तो कुश्ती छोड़ने का ही फैसला किया है. विनेश ने अवॉर्ड को वापस करने का जानकारी अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी.

विनेश फोगाट ने लिखा, ”माननीय प्रधानमंत्री, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है. देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए किस लिए मजबूर होना पड़ा. यह सारे देश को पता है और आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक भी यह मामला पहुंचा होगा. प्रधानमंत्री जी, मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले एक साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं.”

विनेश फोगाट ने शेयर किए गए पोस्ट के पांचवे पैराग्राफ में लिखा कि मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था. जिनका अब मेरी जिंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है. हर महिला सम्मान से जिंदगी जीना चाहती है. इसलिए, प्रधानमंत्री सर मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवार्ड आपको वापस करना चाहती हूं. ताकि सम्मान से जीने की राह में ये पुरस्कार हमारे उपर बोझ न बन सके. आपके घर की बेटी विनेश फोगाट.”

पिछले हफ्ते गुरुवार (21 दिसंबर) को डब्ल्यूएफआई (WFI) के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बेहद करीबी संजय सिंह ने जीत हासिल की थी. पहलवानों को यह पसंद नहीं आया था. इसके विरोध में शुक्रवार दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए पद्मश्री लौटाने का ऐलान किया था. इसके अलावा साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.