ICC Mens T20I Team: विराट कोहली समेत भारत के सबसे अधिक 3 खिलाड़ी, बाबर आउट; पाकिस्तान से 2 की एंट्री

0 92

आईसीसी ने साल 2022 के लिए मेंस टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है.

इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले जोस बटलर को आईसीसी की बेस्ट टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टीम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं मिली है. मोहम्मद रिजवान और हारिस रउफ पाकिस्तान के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस टीम में शामिल हैं.

आईसीसी की मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर में भारत के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके बाद इंग्लैंड-पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं. जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी 11 की लिस्ट में हैं.

विराट कोहली के लिए 2022 यादगार साल रहा. उन्होंने एशिया कप में दमदार बल्लेबाजी की थी. टी20 फॉर्मेट में हुए इस टूर्नामेंट में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर में दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने 5 मैच में 276 रन ठोके थे. वहीं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल लंबे शतकों के सूखे को अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर पूरा किया था.

कोहली ने एशिया कप के फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भी बरकरार रखा था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में मेलबर्न में 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 3 और अर्धशतक ठोके थे. 296 रन के साथ वो टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे.

विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव के लिए भी 2022 शानदार रहा. वो एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार टी20 रन पूरे करने वाले दूसरे बैटर बने थे. वो 1164 रन के साथ 2022 में टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर थे. सूर्यकुमार ने पिछले साल टी20 में दो शतक ठोके थे. इसके अलावा 9 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे.

ICC Mens T20I Team of The Year: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम करेन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रउफ और जोश लिटिल.

Leave A Reply

Your email address will not be published.