पहलवानों के समर्थन में आई खाप महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- राष्ट्रपति से मिलेंगे प्रतिनिधि

0 80

कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन में खाप महापंचायत ने किया है. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि वह इसके लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे.

टिकैत ने बताया कि अगली बैठक कुरुक्षेत्र में होगी और लड़कियों के लिए कुछ भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पांच दिन का समय है, वह भी मीटिंग कर लें. हम भी मीटिंग करेंगे. यह जो महिलाओं का अपमान है, देश का अपमान है, तिरंगे का अपमान है.

राकेश टिकैत ने कहा बहुत जल्‍द ही खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे. इस संबंध में बैठक होगी. हम अपनी बेटियों के लिए कुछ भी करेंगे. उन्‍होंने पहले धर्म को बांटा, लालू फैमिली को बांटा, अखिलेश फैमिली को बांटा. ये कहते हैं कि ये लोग एक जाति से हैं. लेकिन जब पहलवान विदेश जाते हैं तो वहां देश का झंडा लेकर जाते हैं. इनको न्याय नहीं मिला तो हम कुछ भी करने को तैयार हो जायेंगे.

इधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस विषय से संवेदनशीलता के साथ निपट रहे हैं. खिलाड़ियों ने जो मांगे रखीं थी, कि एफआईआर हो, जांच कमेटी बनें; सभी मांगे पूरी कर दी गईं हैं. अब जांच तेजी से हो रही है. खिलाड़ियों को उसका इंतजार करना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.