दंगल फेम जायरा वसीम ने हिजाब विवाद पर मुस्लिम महिलाओं का किया सपोर्ट, कहा- ‘पूरे सिस्टम का विरोध करती हूं’

0 86

दंगल फेम जायरा वसीम फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं। वह आखिरी बार ‘द स्काई इज पिंक’ में दिखी थीं। अब जायरा ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में बात रखी। वह लिखती हैं, ‘यह धारणा चली आ रही है कि हिजाब एक पसंद है, गलत जानकारी है। सुविधा या अज्ञानता की वजह से ऐसी धारणा बनी है। इस्लाम में हिजाब पसंद नहीं बल्कि दायित्व है। इस तरह जब एक महिला हिजाब पहनती है तो वह उस ईश्वर द्वारा दिए गए दायित्व को पूरा कर रही है, जिसे वह प्यार करती है और खुद को उसे समर्पित कर दिया है।‘

जायरा ने नाराजगी जाहिर की

जायरा आगे लिखती हैं कि ‘एक महिला के रूप में मैं कृतज्ञता और विनम्रता के साथ हिजाब पहनती हूं। मैं इस पूरी व्यवस्था के प्रति नाराजगी और विरोध प्रकट करती हूं जहां महिलाओं को धार्मिक प्रतिबद्धता के लिए रोका जा रहा है और उत्पीड़न हो रहा है। मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ पक्षपात को अपने मुताबिक बना लेना और एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना जहां उन्हें शिक्षा और हिजाब के बीच किसी एक को चुनना है या फिर उसे छोड़ना है, यह अन्याय से भरा है।‘

‘एजेंडे के लिए किया जा रहा’

‘आप उन्हें एक विशेष पसंद को अपनाने पर मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपके एजेंडे को चलाता है और फिर उनकी आलोचना करते हैं कि वे आपके द्वारा बनाए गए नियमों में कैद हैं।‘

पूरे मामले से दुखी

जायरा आखिर में लिखती हैं, ‘यह उन लोगों के साथ पक्षपात नहीं तो और क्या है जो यह जता रहे हैं कि वह उनके सपोर्ट में कार्य कर रहे हैं? ऊपर से यह दिखाना कि यह सब सशक्तिकरण के नाम पर हो रहा है, इससे बुरा कुछ नहीं है। यह बिल्कुल उसके उलट है। दुखी हूं।‘

Leave A Reply

Your email address will not be published.